स्कूली स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला के बाद हुई प्रतियोगिता

छतरपुर। शहर को कचरा रहित और पॉलीथिन मुक्त बनाकर स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के प्रयोजन हेतु नगर पालिका परिषद छतरपुर की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा. विद्यालय छतरपुर में स्कूली स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें कचरा प्रबंधन विशेषज्ञ एवं पूर्व सीएमओ डीडी तिवारी ने स्कूल की सभी छात्राओं को प्रतियोगिता एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
छात्राओं को रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिलिंग सूखे-गीले, सेनेटरी, खतरनाक कचरे के प्रबंधन सूखा-गीला कचरा पृथक-पृथक देने होम कम्पोस्टिंग करने, ठोस, प्लास्टिक, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी बताई तथा स्कूली स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, मैरिज हाउस, होटल एवं संस्थानों में कचरा प्रबंधन कैसे करें पर प्रकाश डाला। इसी तरह सार्वजनिक, सामुदायिक शौचालयों को गूगल पर सर्च करने उन्हें उपयोग के अनुकूल बनाने तथा कचरा रहित शहर बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कचरा कम करने के लिए थैला लेकर बाजार जाने 120 माइक्रोन से कम की पॉलीथिन तथा एकल उपयोग प्लास्टिक न करने, स्टील या क्रोकरी के बर्तन उपयोग करने के बारे में बताया। छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। प्रतियोगिता का मूल्यांकन छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ कर प्रश्न मंच प्रतियोगिता, निबंध, भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती ऊषा उपाध्याय ने किया। जिसमें प्रथम स्थान कु. गायत्री राजपूत ने, द्वितीय सुहानी, तृतीय नीतू रैकवार ने तथा सांत्वना पुरस्कार साक्षी साहू ने प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सविता अग्रवाल एवं नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया ने प्रतियोगिता के लिए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद चारों छात्राओं पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किये। छात्राओं ने छतरपुर को कचरा रहित बनाने के लिए नगर पालिका की गाड़ी को सूखा एवं गीला कचरा पृथक पृथक देने घर के बाहर एवं सड़क किनारे कचरा न फेकने तथा खुले में शौच पेशाब एवं खुले में कचरा फेकने वालो की रोक-टोक करने तथा स्कूल को साफ स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान करने एवं पेड़ की पत्तियों को एकत्रित कर स्थलीय कम्पोस्टिंग करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता रविन्द्र श्रीवास्तव, नपा रामसिंह राय, राधे कुशवाहा एवं छात्राएं उपस्थित रही।