आरोग्य भारती के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आधा सैकड़ा मरीजों की हुई जांच

छतरपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनुसांगिक संगठन आरोग्य भारती द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों की जांच के साथ परामर्श दिया गया एवं आवश्यक सुझाव भी दिए गए। जाने-माने विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मरीजों की जांच की।
आरोग्य भारती के जिला सचिव विकास चतुर्वेदी ने बताया कि संस्था द्वारा इस रविवार से हर रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया है। पहले रविवार को डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने मरीजों की जांच की। स्थानीय किशोर सागर तालाब के पास स्थित पार्थ मेडिकल में यह शिविर आयोजित किया गया। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पदस्थ दमा, एलर्जी, खांसी, टीबी, श्वांस व छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों की जांच करते हुए उन्हें आवश्यक सलाह दी। इस मौके पर बीपी, शुगर, पीएफटी जैसी जांचें नि:शुल्क की गईं। विकास चतुर्वेदी ने बताया कि आरोग्य भारती हर रविवार शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराएगी। आरोग्य भारती का उद्देश्य है कि लोग स्वस्थ्य और निरोग रहें। इस मौके पर विभाग संयोजक डॉ. सियाराम चतुर्वेदी, सहसचिव राजकुमार बाजपेयी, संस्कृति प्रमुख अवधेश दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।