छतरपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने नाबालिग भतीजे से गांजा बिकवाने वाले आदतन अपराधी चाचा को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। बताया गया है कि पकड़े गए अपराधी के विरुद्ध सिविल लाइन और सटई थाना में जुआ, अवैध शराब, अवैध गांजा, मारपीट जैसे करीब एक दर्जन अपराध दर्ज हैं। पूछताछ में अपराधी ने कुछ अन्य नाम पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश शुरु की गई है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक बाल्मीक चौबे ने बताया कि 13 मई 2024 को थाना क्षेत्र के पीतांबरा मंदिर सटई रोड से एक नाबालिग किशोर को गांजा का विक्रय करते हुए पकड़ा गया था। पूछताछ में नाबालिग ने बताया था कि उसके चाचा चिटु उर्फ राजबहादुर यादव द्वारा उसे गांजा दिया गया था और उसीके कहने पर वह गांजा बेच रहा था। नाबालिग को बालसुधार गृह भेजने के बाद पुलिस ने चिटु उर्फ राजबहादुर यादव की तलाश शुरु की थी। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात चिटु उर्फ राजबहादुर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी चिटु उर्फ राजबहादुर के विरुद्ध सिविल लाइन और सटई थाना में जुआ, अवैध शराब, अवैध गांजा, मारपीट जैसे 10 अपराध दर्ज हैं। पूछताछ में राजबहादुर ने कुछ और नाम भी पुलिस को बताए हैं, जो गांजा तस्करी से जुड़े हैं। राजबहादुर को जेल भेजकर पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश शुरु की गई है।