बक्स्वाहा। थाना क्षेत्र के सैडारा में गत रोज एक परिवार घर में सो रहा था तभी रात के वक्त मकान का छप्पर गिर गया। छप्पर की चपेट में आने से परिवार की मासूम बच्ची की मौत हो गई है, जबकि मां सहित दो भाई घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज हेतु सागर जिले के बंडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम सैडारा निवासी लक्ष्मीनारायण अहिरवार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, जबकि उसकी पत्नी मंजूबाई, 9 वर्षीय पुत्री मधु और दोनों पुत्र अरुण तथा कार्तिक गांव में ही रहते हैं। बीती रात मंजूबाई अपने बच्चों के साथ गांव में स्थित अपने कच्चे मकान के भीतर सोई हुई थी। रविवार की सुबह करीब 5 बजे अचानक घर की छप्पर में लगी बड़ी लकड़ी (बड़ेरी) टूट गई और पूरा छप्पर उनके ऊपर जा गिरा। छप्पर के नीचे दबने के कारण मंजूबाई, अरुण, कार्तिक और मधु घायल हो गई। छप्पर गिरने के बाद चीख-पुकार मच गई थी। आसपास रहने वाले लोगों ने मलबा हटाकर मंजूबाई और तीनों बच्चों को बाहर निकाला तथा आनन-फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंडा ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद मधु को मृत घोषित कर दिया, जबकि मंजूबाई, अरुण और कार्तिक का इलाज जारी है।