अस्पताल में बढ़ रही मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या

छतरपुर। बारिश के मौसम में तेजी से फैल रही मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों के नदारद होने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने नदारद रहने वाले चिकित्सकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन यहां चिकित्सकों के न मिलने के कारण मरीजों तथा उनके परिजनों को भारी परेशानी हो रही है। बताया गया है कि जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ आरती बजाज, डॉ सुकृति जैन, डॉ सनत सिद्दीकी और डॉ सुरेन्द्र शर्मा पिछले कई दिनों से नदारद हैं। उक्त चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण ही यह परेशानी उत्पन्न हुई है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ जीएल अहिरवार ने बताया कि डॉ आरती बजाज, डॉ सुकृति जैन, डॉ सनत सिद्दीकी और डॉ सुरेन्द्र शर्मा अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। उक्त चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में ड्यूटी करने में असमर्थता जाहिर की है, जिस पर उक्त सभी को नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही विभागीय आयुक्त, अपर संचालक, मिशन संचालक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और क्षेत्रीय संचालक को इसकी सूचना दी गई है। डॉ. सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी अनुपस्थिति का कारण स्वयं का बीमार होना बताया है, जिसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर उनका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य अनुपस्थित चिकित्सकों से नोटिस के माध्यम से जवाब मांगा गया है, यदि समय सीमा में जवाब नहीं मिलेगा तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है, ताकि मरीजों को परेशानी से निजात मिल सके।