बीच अस्पताल में अचानक चीखने लगी बुजुर्ग महिला...!

छतरपुर। जिला अस्पताल परिसर से सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल जिला अस्पताल की ओपीडी के पास एक महिला मरीज अपने परिजनों के साथ फर्श पर बैठी हुई थी तभी परिजनों के साथ बैठी बुजुर्ग महिला ने अचानक चीखना-चिल्लाना शुरु कर दिया, जिससे आसपास बैठे लोग सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुजुर्ग महिला काफी देर तक न सिर्फ चीखती-चिल्लाती रही बल्कि उसके द्वारा महिला मरीज को थप्पड़ भी मारे गए। हालांकि मारपीट का वीडियो सामने नहीं आया है, जो वीडियो वायरल हुआ है वह बुजुर्ग महिला की चीख-पुकार का है। परिजनों का कहना था कि बुजुर्ग महिला के ऊपर देवी मां सवार हैं, वे महिला मरीज को आशीर्वाद देने के लिए आई हैं। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में जब अंधविश्वास का यह तमाशा चल रहा था तब अस्पताल के तमाम कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी आसपास ही थे लेकिन किसी ने भी इसे रोकने का प्रयास नहीं किया। हालांकि बाद में जब इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ तो सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार ने मामले को संज्ञान में लेकर वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है।