छतरपुर। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ एवं पर्यटन स्थल जटाशंकर धाम में एक बार फिर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की देर शाम से सोमवार की रात तक लाखों दर्शनार्थियों ने पहुंचकर भगवान की पूजा अर्चना की। इनमें से 10 हजार से अधिक लोग विभिन्न क्षेत्रों से पदयात्रा करते हुए जटाशंकर पहुंचे थे, कांवडिय़ों के कई दल भी जटाशंकर धाम पहुंचे। शिव धाम में भारी भीड़ जुटने की खबर मिलने के बाद जर्मनी के डेनियल जैकब अपने गाइड मृगेंद्र सिंह के साथ यहां पहुंचे और हिंदू मान्यताओं, परंपराओं ,पूजा पद्धति की जानकारी लेकर सनातन धर्म की प्रशंसा की।
लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि शिव धाम में दिनों दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। यहां का धार्मिक और प्राकृतिक वातावरण लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। चूंकि धाम प्रबंधन किसी भी प्रकार के पाखंड को पनपने नहीं देता इसलिए यहां आने वाले श्रद्धालु सहजता और सुकून का अनुभव करते हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि बारिश के चलते धाम का प्राकृतिक श्रृंगार हो गया है, जो मन को मोहने वाला है। शिव धाम में मंत्रो का उच्चारण, घंटों की ध्वनि, वानरों की उछल-कूद, पहाड़ों से बहते झरने, हरियाली, स्वच्छता आदि यहां के वातावरण को विशिष्टता प्रदान कर रहा है। यही कारण है कि शिव धाम पहुंचने वाले लोगों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। वहीं लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है। एसडीओपी शशांक जैन के निर्देशन में आधा दर्जन थानों का पुलिस बल भी यहां सोमवार को तैनात रहता है।