हरपालपुर। नगर के शासकीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में फैली अव्यवस्थाओं से नाराज छात्र-छात्राओं ने मंगलवार की सुबह करीब 11 न सिर्फ कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया, बल्कि प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर समय-सीमा में समस्याओं समाधान न होने की स्थिति में व्यापक आंदोलन की चेतावनी भी दी।
प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं ने बताया कि कॉलेज में पदस्थत भौतिक विज्ञान के शिक्षक नहीं हैं, जिसके चलते बच्चों को भौतिक विज्ञान में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा कॉलेज की विद्युत-व्यवस्था, नियमित कक्षाएं न लगना, शैक्षणिक स्टाफ की अनपुस्थिति, नवनिर्मित भवन का गुणवत्ताहीन सामग्री से निर्माण, खेल मैदान की कमी जैसे मुद्दों को लेकर छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की है। छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को सौंपे गए 10 सूत्रीय ज्ञापन का समय-सीमा में समाधान करने की मांग की गई है, साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि उक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना
छात्र-छात्राओं के द्वारा जो ज्ञापन सौंपा गया है, उसके बिंदुओं की जांच कराई जाएगी। छात्र हित में सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे।
डीएस परिहार, प्राचार्य, हरपालपुर