हरपालपुर। पिछले लगभग 10 दिनों से ग्राम काकुनपुरा के ग्रामीण अंधेरे और उमस भरी गर्मी में जीवनयापन कर रहे हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को हरपालपुर के विद्युत कार्यालय का घेराव कर दिया। करीब 1 घंटे तक ग्रामीण हंगामा करते रहे, बाद में जब विभागीय कर्मचारियों ने समस्या का त्वरित समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीणों ने सुबह करीब 11 बजे ट्रैक्टर से हरपालपुर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर जेई कक्ष के सामने धरना शुरू किया था। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से गांव की बिजली सप्लाई बाधित है, जिस कारण से न सिर्फ कृषि कार्य बल्कि दैनिक कार्य और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक विद्युत तार जल जाने के कारण गांव में बिजली नहीं है और उमस भरी गर्मी के बीच लोग अंधेरे में जीवनयापन को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक समस्या हल नहीं होगी तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि विद्युत समस्या होने पर विभागीय अधिकारी सुनवाई नहीं करते, फोन लगाए जाने पर कोई जवाब नहीं मिलता। सरसेड़ फीडर में पदस्थ लाइनमैन रमेश द्वारा मनमर्जी सप्लाई बंद तथा चालू की जाती है। गौरतलब है कि इन दिनों विद्युत की समस्या से न सिर्फ काकुनपुरा बल्कि सरसेड़, गलान, बरबई, लहदरा, मड़ोरी, चपरन, कैंथोकर और गुढ़ौ के ग्रामीण भी परेशान हैं। लगभग 1 घंटे तक चले धरने के बाद जेई की अनुपस्थिति में विभागीय कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को समझाइश देकर समस्या का त्वरित समाधान करने की बात कही गई, तब जाकर ग्रामीण धरने से उठे। ग्रामीणों ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे पुन: आंदोलन करेंगे। इस मौके पर ग्रामीण राजकुमार सिंह, नरेंद्र महाराज, नफीस, लाखन सिंह सहित गांव की करीब दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।