छतरपुर। गौरिहार थाना अंतर्गत ग्राम गहबरा पहले से ही वर्चस्व की जंग से जूझ रहा है। यहां दो पक्षों में आए दिन हत्या जैसी संगीन घटनाएं होती रहती हैं। वर्चस्व की लड़ाई में ही एक 35 वर्षीय युवक शिकार हो गया। घात लगाकर युवक की नृशंस हत्या करने के मामले में सात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा कायम किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मंगलवार दोपहर लाला उर्फ विजय तिवारी निवासी गहबरा अपने साथी पंकज शुक्ला के साथ स्कॉर्पियो में जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे रवि अहिरवार, जीतू अहिरवार, सतेन्द्र अहिरवार, सीताराम शुक्ला, छोटू शुक्ला, कल्लू शुक्ला व छोटा शुक्ला ने स्कॉर्पियो रोककर लाला के ऊपर लाठी, डण्डा व लोहे की सरिया से हमला कर दिया। मौका पाकर स्कॉर्पियो में बैठा पंकज घटना स्थल से भाग गया। लहूलुहान लाला को अस्पताल ले जाया गया। हालात नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन अस्पताल आने के पहले ही उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि मृतक एवं आरोपी आदतन अपराधी हैं। रवि अहिरवार का मृतक के साथी पंकज से घटना के  दिन ही विवाद हुआ था। यही वजह है कि वे पंकज को ठिकाने लगाना चाहते थे मगर पंकज बचकर निकल गया। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह के मुताबिक सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।