बुजुर्ग महिला ने पुलिस आरक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
छतरपुर। शहर के सिविल लाइन थाना में बुधवार की दोपहर 12 बजे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने शिकायत करते हुए एक पुलिस आरक्षक पर घर में घुसकर अभद्रता और छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बहरहाल महिला की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है, साथ ही मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि गत 28 जुलाई को पुलिस आरक्षक धर्मेंद्र सरवरिया शराब के नशे में धुत होकर उसका मकान किराए पर लेने के बहाने उसके घर पहुंचा था जहां उसके द्वारा घर में घुसकर न केवल अभद्रता की गई बल्कि छेड़छाड़ भी की गई। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि घटना के वक्त आरक्षक के साथ उसके कुछ अन्य साथी भी थे और वे भी शराब के नशे में थे। जब आरक्षक घर में घुसा तब उसने अपने अन्य साथियों को वहां से भगा दिया था। शिकायतकर्ता महिला के मुताबिक जब उसने विरोध करते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरु किया तब आरोपी धमकाते हुए वहां से भाग निकला। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि चूंकि वह आरक्षक की धमकी से डरी हुई थी इसलिए दो दिन बाद मामले की शिकायत करने आई है। बहरहाल महिला द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने आरक्षक धर्मेंद सरवरिया को लाइन अटैच करने की कार्रवाई की है। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे का कहना है कि महिला ने आरक्षक द्वारा अभद्रता और अपशब्दों का प्रयोग किए जाने का आवेदन दिया गया है, जिस पर आरक्षक को निलंबित किया गया है। वहीं छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि सिविल लाइन थाना में आई शिकायत के आधार पर आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है, मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।