दो माह से बंद दानपात्र को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना

छतरपुर। जिले के अलग-अलग स्थानों से इन दिनों हर रोज चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कहीं सूने घरों को निशाना बनाया जा रहा है, तो कहीं मंदिर के दानपात्रों को। हर रोज शिकायतें किए जाने के बाद भी पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम है। चोरी का ताजा मामला जिले के बिजावर नगर से सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक मंदिर के दानपात्र पर हाथ साफ कर दिया। उक्त दानपात्र पिछले दो माह से बंद था। घटना की शिकायत थाने में की गई, जिसके बाद पुलिस ने जांच करने की बात कही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिजावर नगर के प्रसिद्ध बड़ी देवी मंदिर में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया है कि रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर पैसे पार कर दिए हैं। उक्त दानपात्र पिछले करीब दो माह से नहीं खुला था। चोरी के बाद भक्तों ने थाने जाकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मंदिर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है, साथ ही जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे का दावा किया गया है। उल्लेखनीय है कि बिजावर का बड़ी देवी मंदिर न केवल बिजावर नगर बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों की आस्था का केन्द्र है और हर रोज बड़ी संख्या में भक्त यहां पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं, जिनके द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार दान किया जाता है।