छतरपुर। गत 1 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र से लापता हुए शिवम मिश्रा के मामले में पुलिस की पड़ताल लगातार जारी है। अभी तक हुई विवेचना में यह स्पष्ट हो गया है कि लापता शिवम मिश्रा की चार युवकों ने मिलकर हत्या की है, जिनके विरुद्ध सिविल लाइन थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है। चूंकि मृतक का शव आरोपियों ने धसान नदी में फेंक दिया था, जिसके चलते एसडीईआरएफ की टीम पिछले 4 दिनों से लगातार शव की तलाश कर रही थी, सोमवार को शिवम का शव भी धसान नदी से बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि सटई रोड पर पीतांबरा मंदिर के पास रहने वाले 25 वर्षीय शिवम मिश्रा के परिजनों ने 1 अगस्त की शाम को सिविल लाइन थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि शिवम लापता है और उन्हें संदेह है कि कुछ लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है। परिजनों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। विवेचना के दौरान एक संदेही राहलु विश्वकर्मा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में राहुल ने अपने साथी मोहित रैकवार, दिव्यांश पलिया एवं एक अज्ञात के साथ मिलकर शिवम मिश्रा की हत्या करना स्वीकार कर लिया। हत्या का कारण शिवम मिश्रा का किसी लड़की के साथ चल रहा प्रेम प्रसंग बताया गया है। थाना सिविल लाइन में उक्त 4 आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कुंए में मिली बाइक, नदी में मिला शव
पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर सिविल लाइन पुलिस ने दो दिन पहले मृतक की बाइक को शहर के एक कुएं से बरामद किया था। वहीं एसडीईआरएफ की टीम को जिला सेनानी भूपेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में धसान नदी में शव की तलाश हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ने रवाना किया था। एसडीईआरएफ की उक्त टीम ने शुक्रवार को नौगांव थाना अंतर्गत आने वाले गर्रोली से निकली धसान नदी के रामघाट से सर्चिंग शुरू की थी। सोमवार को एसडीईआरएफ टीम के एसआई विनीत तिवारी के नेतृत्व में टीम नदी को खंगालते हुए गर्रोली से करीब 15 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित अलीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करारा गंज के पास पहुंची थी। यहां पर सर्चिंग के दौरान टीम को एक शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। जिस स्थान पर शव मिला है वह उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम खुर्दखेरा के तहत आता है। एसडीईआरएफ टीम ने शव को बाहर निकालकर पुलिस के सौंप दिया। एसडीईआरएफ के सर्च ऑपरेशन में टीम प्रभारी एसआई विनीत तिवारी के अलावा बोट चालक परम लाल कोंदर, अजय साहू, दिनेश सौंर, अरुण राजपूत, मोहन चंदेल और बनवारी कुशवाहा की सराहनीय भूमिका निभाई।
दो बहनों का इकलौता भाई था शिवम
उल्लेखनीय है कि मृतक शिवम मिश्रा शहर के सटई रोड का रहने वाला था। वह शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षक था और अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। लापता होने से पहले शिवम को छतरपुर शहर के महोबा रोड पर स्थित एक व्हीकल वॉशिंग सेंटर पर देखा गया था। इसी व्हीकल वॉशिंग सेंटर में आरोपियों ने शिवम की डंडों से पीट-पीटकर हत्या की और इसके बाद उसकी बाइक को कुएं में तथा शव को धसान नदी में फेंक दिया था।
इनका कहना
धसान नदी से जो शव एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद किया है, कपड़ों के आधार पर वह शिवम मिश्रा का ही है। शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है, साथ ही शव का डीएनए परीक्षण भी कराया जाएगा। प्रकरण में एक अज्ञात सहित 4 पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है। फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
वाल्मीकि चौबे, थाना प्रभारी सिविल लाइन