कोतवाली पत्थरकांड में हुई कार्रवाई से गरमाई सियासत

छतरपुर। गत 21 अगस्त को छतरपुर सिटी कोतवाली में मुस्लिम समाज के द्वारा एक विरोध प्रदर्शन के दौरान किए गए पथराव और मारपीट मामले में पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के बाद मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। उक्त कार्रवाई पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं दूसरी ओर इस मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी हाजी शहजाद अली के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। दरअसल हाजी शहजाद अली के विदेश भागने की आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। शहजाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
संविधान की धज्जियां उड़ा रही मोदी सरकार: ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक तरफ पीएम मोदी संसद में संविधान को चूमते हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी ही सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। औवेसी ने कहा- 21 अगस्त के दिन जो वाकया छतरपुर में हुआ, मैं इसकी मजम्मत करता हूं, जिस तरह सरकार ने हाजी शहजाद अली के घर को धराशायी कर दिया, हम इसकी भी मजम्मत करते हैं, सरकारों को रूल ऑफ लॉ से चलना चाहिए, न कि रूल ऑफ मॉब के जरिए।
वीडी शर्मा ने छतरपुर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को सराहा
रविवार को खजुराहो पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा ने पिछले दिनों छतरपुर में हुई पत्थरबाजी की घटना पर प्रतिक्रिया दी है। श्री शर्मा ने कहा कि थाने के ऊपर किए गए पथराव करना खुलेआम कानून को चुनौती देना जैसा था। हमारे सुरक्षा तंत्र को भेदने का प्रयास करना निश्चित तौर पर सुनियोजित षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि जिस घटना को लेकर मुस्लिम समाज द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था उसका छतरपुर तो छोडि़ए मध्यप्रदेश तक से कोई संबंध नहीं था, बावजूद इसके समाज का हिंसक होना कई तरह के सवाल खड़े करता है। यही कारण है कि घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं मामले को संज्ञान में लेकर ऐसी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जो लोगों के लिए सबक बने। उन्होंने छतरपुर पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना की है। इसके अलावा वीडी शर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी और प्रियंका गांधी द्वारा कार्रवाई पर ट्वीट के माध्यम से खड़े किए गए प्रश्नों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सहित कुछ तथाकथित लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी की पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जाएगी।
प्रियंका गांधी ने कहा- आरोपी का घर ढहा देना न्याय नहीं
कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी ने छतरपुर की घटना को लेकर एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि- अगर कोई किसी अपराध का आरोपी है तो उसका अपराध और उसकी सजा सिर्फ अदालत तय कर सकती है, लेकिन आरोप लगते ही उसके परिवार को सजा देना, उनके सिर से छत छीन लेना, आरोपी का घर ढहा देना न्याय नहीं है। यह बर्बरता और अन्याय की पराकाष्ठा है।
मल्लिकार्जुन खडग़े ने छतरपुर पुलिस की कार्रवाई को बताया निंदनीय
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने छतरपुर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को निंदनीय बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि - किसी का घर तोडऩा और उसके परिवार को बेघर करना अमानवीय और अन्यायपूर्ण है। भाजपा शासित राज्यों में अल्पसंख्यकों को बार-बार निशाना बनाया जाना बेहद परेशान करने वाला है। कांग्रेस ऐसी कार्रवाई की निंदा करती है। अपराधों का फैसला अदालतों में होना चाहिए न कि राज्य प्रायोजित दबाव से।
नूरानी मस्जिद के इमाम ने कहा- हम सरकार और मुख्यमंत्री के साथ
एक ओर जहां तमाम मुस्लिम नेताओं द्वारा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है तो वहीं रविवार को छतरपुर शहर की नूरानी मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद जुमाउद्दीन ने पत्थरबाजी की घटना की घोर निंदा की करते हुए सरकार और मुख्यमंत्री के साथ होने की बात कही। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि शहर में भाईचारा और अमन चैन बरकरार रहना चाहिए, हम मुख्यमंत्री और सरकार के साथ हैं, जिन्होंने पत्थरबाजी की है उन पर सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए।
अफवाहों पर ध्यान न दें, भ्रम फैलाने पर होगी कार्रवाई: एएसपी
रविवार को पुलिस अभिरक्षा में कैदी के साथ अनहोनी की अफवाह फैलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की एक टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। यदि किसी के द्वारा भी भ्रामक जानकारी का प्रसार किया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस पर हुए पथराव के मामले में अभी तक 27 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं, जबकि दो आरोपियों को रिमांड में लिया गया है। रविवार को जेल के भीतर एक आरोपी की मौत हो जाने की अफवाह फैल गई, जिस पर जेलर रामशिरोमणि पांडेय ने बताया कि सभी 27 आरोपी पूर्णत: स्वस्थ हैं। यदि कोई बीमार होता है तो उसके लिए जिला जेल में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध है, और प्राथमिक उपचार भी दिया जा सकता है। मौत की अफवाह पूरी तरह से गलत है।
पत्थरकाण्ड के 7 और आरोपी पकड़े
पुलिस पर हुए पत्थर कांड के मामले में फरार 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों में अल्ताफ अहमद, अल्पेज राईन, आजाद मंसूरी,मोहम्मद फैजान ,शेख शहजाद, आरिफ़ राईन, असलम राईन शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजी की घटना के मामले में अब तक 36 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।