लूटकांड में शामिल महिला सहित 4 अन्य आरोपी पकड़े

छतरपुर। गत 18 अगस्त को कोतवाली थाना क्षेत्र में डीआईजी बंगला के पास एक गुटखा व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट की गई थी। इस मामले पुलिस पुलिस ने पिछले दिनों 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था तथा शेष आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी जिसके परिणामस्वरूप लूट में शामिल एक महिला सहित मामले के 4 अन्य आरोपी पुलिस के हाथ लगे हैं। रविवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी विक्रम सिंह ने अब तक हुई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की।
एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को डीआईजी बंगला के पास गुटखा व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ लूट की गई थी। सूचना प्राप्त होने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित करने के बाद मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, साथ ही पीडि़त की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लूट में शामिल तीन आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर उम्र 20 साल निवासी मनिहारी मोहल्ला छतरपुर, रोशन मंसूरी पिता स्वर्गीय पीर मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी छतरपुर और सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 20 साल निवासी पलौठा रोड छतरपुर को पुलिस ने 22 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी के पास से 3.50 लाख, रोशन मंसूरी के पास से 4 लाख और चांद मोहम्मद के पास से 2.75 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए थे। घटना के शेष आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी, जिसके चलते प्रकरण के 4 अन्य आरोपियों को पकड़ा गया है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में चांदनी, आसिफ पिता पीर मोहम्मद दोनों निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मोहम्मद शकील पुत्र सभी मोहम्मद खंदिया मोहल्ला महाराजपुर और शहजाद उर्फ चंगू पिता शेख नत्थू निवासी मनिहारी मोहल्ला छतरपुर शामिल हैं। एएसपी ने बताया कि पकड़ी गई महिला आरोपी चांदनी पूर्व में पकड़े गए आरोपी सोनू उर्फ चांद मोहम्मद की बहन है। जबकि आसिफ पूर्व में पकड़े गए आरोपी रोशन मंसूरी का भाई है। आरोपी मोहम्मद शकील के पास से 1 लाख रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, आसिफ के पास से 1.20 लाख रुपए नगद, शहजाद उर्फ चंगू के पास से 50 हज़ार रुपये नगद और चांदनी के पास से 45 हज़ार 5 सौ रुपये बरामद किए गए हैं। एएसपी ने बताया कि उक्त सात आरोपियों के पास से अब तक लूट के 13.40 लाख 500 रुपए बरामद किए जा चुके हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। एक अन्य आरोपी नफीस मुसलमान की तलाश अभी की जा रही है।