ट्रेन की महिला बोगी में चढऩा युवक को पड़ा भारी

बमीठा। कस्बे के रहने वाले दो भाईयों के साथ आरपीएफ (रेल्वे पुलिस) द्वारा कथित तौर पर मारपीट किए जाने की घटना गुरुवार को सामने आई है। पीडि़त युवका का आरोप है कि ट्रेन की गलत बोगी में सवार होने पर आरपीएफ के जवानों ने उसके साथ मारपीट की है। घटना के बाद पीडि़त को इलाज के लिए खजुराहो के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जिस जवान पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।
बमीठा निवासी अंकित शुक्ला पिता राज नारायण शुक्ला ने बताया कि वह अपने छोटे भाई के साथ कल्याण जंक्शन मुंबई जाने के लिए खजुराहो रेल्वे स्टेशन से दादर सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था। ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण दोनों भाई महिला बोगी में सवार हो गए जिन्हें चैकिंग के दौरान आरपीएफ पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया। अंकित शुक्ला के मुताबिक आरपीएफ जवानों को देखकर वह डर गया और कोच से बाहर निकलने के लिए दौड़ा लेकिन असंतुलित हो जाने के कारण वह रेलवे की पटरी पर गिर गया, जहां से आरपीएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद आरपीएफ के जवान उसे अपने कार्यालय में ले गए जहां गलत बोगी में सफर करने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के कारण अंकित शुक्ला एक हाथ फ्रैक्चर होने के साथ-साथ पैर, नाक सहित शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई हैं। अंकित ने कहा कि मारपीट के बाद जब उसे खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तब आरपीएफ जवान ने चिकित्सक के सामने मारपीट की बात न कहने का दबाव भी बनाया, हालांकि उसने डॉक्टर को पूरी घटना बताई। खजुराहो स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अजीत सिंह जादौन ने बताया की युवक की नाक, बाएं हाथ की टहनी के ऊपर और बाएं हाथ की कलाई और घुटनों के उपर जांघ में चोट के निशान थे। उसे एमएलसी के लिए छतरपुर स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है।
इनका कहना
अंकित शुक्ला और उसका छोटा भाई जनरल बोगी के टिकिट पर महिला बोगी में सफर कर रहे थे। विशेष चैकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा गया और गलत बोगी में सफर करने तथा शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया गया है। जिस जवान पर मारपीट करने के आरोप लगे हैं उसके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है, जिसकी सुनवाई ग्वालियर में 13 सितंबर को होगी।
अमित यादव, इंस्पेक्टर, आरपीएफ खजुराहो