छतरपुर। इन दिनों सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत पटवारियों से कराया जा रहा नक्शा बटांकन, तरमीम का कार्य व्यावहारिक समस्याओं के कारण नियमानुसार नहीं हो पा रहा है लेकिन सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी पटवारियों पर दबाव बना रहे हैं। इसी से परेशान होकर गुरुवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ की जिला इकाई द्वारा कलेक्टर के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर जेपी पटेल को सौंपा गया। ज्ञापन में पटवारियों ने प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए, आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की गई है।
संघ के महामंत्री अनिल रूसिया ने बताया कि राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत नक्शा बटांकन, तरमीम का जो कार्य पटवारियों से कराया जा रहा है उसे खेत पर जाए बिना सही ढंग से नहीं किया जाता। बारिश के मौसम में खेतों में जाकर नक्शा बटांकन, तरमीम करने में काफी परेशानी हो रही है बावजूद इसके पटवारी अपना कार्य कर रहे हैं लेकिन अभियान में जिले की रैंक बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा पटवारियों को टारगेट दिया जा रहा है तथा टारगेट पूरा न होने पर कार्रवाई की जा रही है। श्री रूसिया ने कहा कि जल्दबाजी में कराये जा रही नक्शा बटांकन, तरमीम की कार्रवाई से भविष्य में विसंगतिपूर्ण अभिलेख का निर्माण होगा तथा कृषकों और राजस्व विभाग के लिए और अधिक समस्याओं को उत्पन्न होंगी। इसके अलावा जल्दबाजी में गलती होने पर यदि किसी किसान के द्वारा न्यायालय की शरण ली गई तो संबंधित पटवारी के ऊपर कार्रवाई होगी। ज्ञापन सौंपकर पटवारी संघ ने मांग की है कि पटवारियों को उनकी क्षमता के मुताबिक कार्य दिया जाए ताकि गलत नक्शा बटांकन, तरमीम न हो। ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे कुछ पटवारियों ने बारिश के मौसम में अभियान को स्थगित करने की भी मांग की है।