6 बहनों के समर्पित जीवन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बधाई समारोह का आयोजन
छतरपुर। ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर में 6 बहनों के समर्पित जीवन के तीन वर्ष पूर्ण होने एवं उनके बढ़ते हुए कदमों को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रेरणा देने हेतु बहनों का सम्मान समारोह एवं बधाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बीके रीना, बीके रजनी द्वारा सभी बहनों को श्वेत वस्त्रों पर लाल चुनरी उढ़ाकर बिंदी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा बहन जी ने कहा कि श्वेत वस्त्र पवित्रता का सूचक है और उस पर लाल चुनरी शक्ति का प्रतीक है अर्थात हमें अपनी पवित्रता की रक्षा हेतु शक्ति स्वरूपा बनना होगा तभी हम अपनी कमी कमजोरी को शक्ति से समाप्त कर सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे।
इस मौके पर सभी बहनों बीके सुमन बीके नीरजा, बीके मोहिनी, छोटी मोहिनी बहन, उषा बहन,नम्रता बहन ने ब्रह्माकुमारी जीवन के अनुभवों को सांझा किया साथ ही अपने पुरुषार्थ में कुछ नया करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में केक कटिंग करके बहनों ने अपनी खुशी व्यक्त की और छोटी बहनों ने नृत्य के माध्यम से बड़ी दीदियों को को बधाई दी।