छतरपुर। पिछले दिनों शिवपुरी जिले में पिछोर के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तेलंगना के भाजपा विधायक टी. राजा द्वारा समाजवादी पार्टी के संस्थापक, स्व. मुलायम सिंह यादव के बारे में मंच से अपशब्द कहते हुए अमर्यादित भाषा का उपयोग किया था, जिससे समाजवादी पार्टी के नेता नाराज हैं। शनिवार को छतरपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कपूर सिंह यादव के नेतृत्व में सपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपकर टी. राजा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने और उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।