महिला सुरक्षा और त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने कसी कमर
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शनिवार को महिला सुरक्षा, आगामी त्यौहार और जिले में शांति-सुरक्षा व्यवस्था बनाने की मंशा से जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, सभी पुलिस थाना, चौकी प्रभारी प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह भी उपस्थित थे। उक्त बैठक तीन चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में महिला सुरक्षा, द्वितीय चरण में पुलिस की कार्यशैली और तीसरे चरण में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई।
प्रथम पाली में महिला सुरक्षा के संबंध में चर्चा हुई। एसपी ने जिला अस्पताल सहित अन्य उपचार केंद्रों और सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि महिलाओं को आवागमन में होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। महिला सुरक्षा हेतु सक्रिय आकस्मिक पुलिस सेवा वाहन एवं निर्भया मोबाइल निरंतर सक्रिय रखे जाएं। सरकारी तथा प्राइवेट चिकित्सालयों में तैनात सुरक्षा गार्ड से समन्वय बना कर रखें तथा संपर्क नंबर साझा करें। परिसर में संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर बनाते हुए सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्था भी सुनियोजित कराई जाएं। एसपी ने कहा कि यहां तैनात सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षित होने चाहिए। उन्हें लाउड हेलर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण भी दें। बैठक की द्वितीय पाली में जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को पुलिस मुख्यालय के निर्देशों से अवगत कराया गया, जिसमें सकारात्मक भाषा शैली एवं व्यवहार करना, अभियुक्तों से सामान्य व्यवहार करना, संरक्षण के साथ-साथ आहार की व्यवस्था करना, सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देना आदि निर्देश शामिल थे। एसपी श्री जैन ने कहा कि आरोपी को अभिरक्षा में लेते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि उसके पास ऐसी कोई वस्तु न हो जिससे वह अपने शरीर को नुकसान पहुंचा सके। तृतीय पाली में आगामी त्यौहार सोमवती अमावस्या, गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, ईद मिलाद उन नबी सहित अन्य त्यौहार पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया और पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया। एसपी ने कहा कि आगामी सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएं। इसके लिए सभी आयोजन समितियों, उनके अध्यक्षों, सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक तथा संवाद करें। त्योहारों पर होने वाले कार्यक्रम, जुलूस, बाइक रैली आदि के लिए यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया जाए। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए समस्याओं का अधिकाधिक निराकरण करें। बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन एवं सभी पुलिस थानों के वाहनों में लगे उपकरणों का भी निरीक्षण किया। ड्यूटी के दौरान पुलिस का कार्य बाधित न हो इसके लिए मोटर वाहन शाखा और रेडियो शाखा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।