विमुक्ति दिवस पर विमुक्त और अर्ध घुमक्कड़ वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
छतरपुर। 31 अगस्त को छतरपुर जिले में उत्साह से विमुक्ति दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन कर विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुम्मकड़ जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सदस्य पवन गंधर्व द्वारा की गई। संयुक्त कलेक्टर और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी अधिकारी बलवीर रमन, नोडल अधिकारी राम कुमार त्रिवेदी की उपस्थिति में प्रतिभावान 12 छात्र-छात्राओं का शील्ड भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही सामाजिक योगदान देने वाले 20 विमुक्त जाति वर्ग के व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया और सभी के द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का विमुक्ति दिवस पर वर्चुअली संदेश भाषण सुना गया। इसके अलावा चंदला और बिजावर में विमुक्त घुमक्कड़ जाति छात्रावास में बच्चों को विशेष भोज कराया गया।