जटा पहाड़ी में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

छतरपुर। बमीठा थाना अंतर्गत 30 अगस्त की रात्रि फरियादी भागवत पटेल एवं बाबू पाल की गांव के लोगों द्वारा मारपीट एवं बाबू पाल के सिर में गंभीर चोट संबंधी जानकारी मिली थी जिस पर बमीठा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पीडि़त बाबू पाल के सिर में सीसी रोड में पटक देने के कारण गंभीर चोट आई थी जिसे उपचार हेतु ग्वालियर रेफर किया गया था। उपचार के दौरान पीडि़त बाबू पाल की मृत्यु हो गई थी। मृत्यु उपरांत उक्त पंजीबद्ध अपराध में हत्या की धाराएं बढ़ाई गईं।
सीसी रोड में पटक कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी हर प्रसाद उर्फ हस्सा पटेल निवासी ग्राम जटा पहाड़ी थाना बमीठा को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बमीठा उपनिरीक्षक मोहर सिंह सिकरवार, उप निरीक्षक एस एन सिसोदिया, सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, राम स्वरूप पाठक, प्रधान आरक्षक राम कृपाल, रईस बाबू, हरीराम वर्मा, आरक्षक निकेश उदयवीर, अखिलेश, अरविंद, मुलायम, राकेश व महिला आरक्षक अंकिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।