भेष बदलकर घूम रहे पत्थर कांड के दो और आरोपी पकड़े

छतरपुर। बहुचर्चित कोतवाली पत्थर कांड में पुलिस की विवेचना और गिरफ्तारियों का क्रम लगातार जारी है। गुरुवार को एक बार फिर पुलिस ने प्रकरण के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से नाबालिग किशोर शामिल है। बताया गया है कि उक्त दोनों आरोपी भेष बदलकर शहर में घूम रहे थे, जिनकी पहचान होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि कोतवाली पत्थर कांड में अब तक कुल 45 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। गुरुवार को पकड़े गए आरोपियों के संबंध में सीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक का नाम फारूक राइन पिता इरफान राइन उम्र 19 साल निवासी नारायणपुर रोड नट मोहल्ला छतरपुर है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। सीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने बाल कटवाकर, पहनावे में बदलाव कर लिया था ताकि उन्हें पहचाना न जा सके। पुलिस टीम द्वारा उनकी पहचान किए जाने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से फारूक को जेल तथा नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
जिला जेल से प्रदेश की अन्य जेलों में भेजे गए पत्थर कांड के आरोपी
जिला जेल के उप जेल अधीक्षक राम शिरोमणि पांडेय ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद जेल में आए पत्थर कांड के आरोपियों में को प्रदेश की अन्य जेलों में भेजा जा रहा है। श्री पाण्डेय के मुताबिक जिला जेल की क्षमता 292 कैदियों की है लेकिन पत्थर कांड के आरोपियों सहित यहां करीब 5 सैकड़ा कैदी हो गए थे, जिसके चलते सुरक्षात्मक दृष्टि से अतिरिक्त कैदियों को प्रदेश की अन्य जेलों में भेजा जा रहा है। इस आशय की सूचना वरिष्ठ कार्यालय को पत्र के माध्यम से दे दी गई है। स्थानांतरित किए गए कैदियों की पेशी ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी, अति आवश्यक होने पर ही उन्हें छतरपुर लाया जाएगा।
प्रदेश की अन्य जेलों में पहुंच पत्थर कांड के यह आरोपी
उप जेल अधीक्षक राम शिरोमणि पांडेय ने बताया कि पत्थर काण्ड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को केन्द्रीय जेल भोपाल स्थानांतरित किया गया है। जबकि मो. जहूर, फैजान, मो. एहसान, शोएब अली, सैय्यद जावेद, शेख जावेद, मो. आरिफ रजा, नाजिम, मो. इरफान, शेख फैजान, अंजार, मो. मेहमूद, जाबिर, नईम उर्फ मोनू, आजाद को केंद्रीय जेल सागर भेजा गया है। इसी तरह मो. फैजान, शेख शहजाद, असलम, अल्फेज, अल्ताफ, आरिफ, मो. अशरफ, मो. बिलाल, मो. सलमान को केन्द्रीय जेल ग्वालियर में और शेख मुकीम, रूस्तम, सलमान, फुरकान अहमद, राशिद, रकीब, अखलाख अहमद, इरफान राइन, फैयाज, सलमान, दानिश, मो. आसिफ, इनायत, मुईन एवं साजिद को केंद्रीय जेल सतना स्थानांतरित किया गया है।