छतरपुर। नौगांव थाना अंतर्गत आने वाली लुगासी चौकी क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते बीती रात एक युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति को कट्टे से तीन गोली मारने के बाद नदी में फेंक दिया। हालांकि तीन गोलियां लगने के बाद भी बुजुर्ग की मौत नहीं हुई और वह किसी तरह घायल अवस्था में पास के गांव पहुंच गया, जहां के ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी और पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
घायल नंदी अहिरवार उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम देवकुलिया थाना राजनगर ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने गांव के कमलेश पटेल को अपनी जमीन बेची थी, जिसके साढ़े 4 लाख रुपए कमलेश से मिलना थे। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे कमलेश, नंदी के पास पहुंचा और कहा कि राजनगर की बैंक से पैसे नहीं निकल रहे हैं इसलिए वह नौगांव की बैंक से पैसे निकालकर उसे देगा। पैसे देने का झांसा देकर कमलेश, नंदी को साथ लेकर नौगांव पहुंचा लेकिन कमलेश ने नौगांव में भी उसे पैसे नहीं दिए। नंदी के मुताबिक रात करीब साढ़े 10 बजे वे दोनों लुगासी चौकी क्षेत्र से निकली उर्मिल नदी के पुल पर शराब पीने बैठे। शराब पीने के दौरान पैसों की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और इसके बाद कमलेश ने कट्टा निकालकर नंदी को तीन गोलियां मार दीं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। कमलेश ने नंदी को मृत समझ कर नदी में फेक दिया और मौके से भाग निकला। चूंकि तीन गोलियां लगने के बाद भी नंदी होश में था, इसलिए वह किसी तरह घायल अवस्था में पास के गांव नुना पहुंचा और यहां के ग्रामीणों को घटना बताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल-100 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल नंदी को रात करीब 2 बजे जिला अस्पताल लेकर आई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल के डॉ नंदकिशोर जाटव ने बताया कि रात के वक्त डायल-100 वाहन से पुलिस घायल को लाई थी, वृद्ध के शरीर पर गोलियों के निशान हैं। उसका एक्स-रे कराकर जांच के लिए भेजा गया है, जांच रिपोर्ट आने पर यह स्पष्ट होगा कि उसे कितनी गोलियां लगी हैं।