छतरपुर। जिला अस्पताल परिसर में 21 करोड़ की लागत से बन रही क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, संभवत: दिसंबर माह तक यह यूनिट पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। उक्त यूनिट शुरु होने के बाद जिला अस्पताल में आने वाले हृदय, सांस, हेड इंजरी, सर्जरी सहित अन्य बीमारियों के गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। सभी तरह के अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित क्रिटिकल यूनिट के लिए 5 मंजिला भवन बनाया गया है, जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
200 बेड और हाईटेक चिकित्सा उपकरणों से लैस होगी यूनिट
मप्र बिल्डिंग डवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा करीब 15 हजार वर्गफीट जमीन में बनाई जा रही क्रिटिकल केयर यूनिट की शुरुआत में यहां 200 बेड की व्यवस्था होगी, जिन पर गंभीर और असाध्य रोग के मरीजों को भर्ती कर अलग से इलाज किया जाएगा। यहां पर ऑक्सीजन की सप्लाई से लेकर वेंटिलेटर सहित विभिन्न प्रकार के उपकरण और पैरामेडिकल स्टाफ होगा। उक्त यूनिट के लिए चिकित्सकों की शासन स्तर पर अलग से भर्ती की जाएगी। क्रिटिकल केयर यूनिट की इमरजेंसी में हर समय एक से दो डॉक्टरों की ड्यूटी रहेगी। यूनिट में एमआरआई, सोनोग्राफी, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन सहित अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे ताकि मरीजों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए झांसी, ग्वालियर रेफर न करना पड़े। यूनिट में मल्टी पैरा मॉनीटर, वेंटीलेटर सीरिंज पंप, इंफ्यूजन पंप, डिफाइब्रिलेटर, दवाओं के रखरखाव के लिए क्रेश कार्ड समेत अनेक हाईटेक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध रहेंगे।