फिल्मी अंदाज में चलते ट्रक से लूटा जा रहा था माल

बड़ामलहरा। थाना मुख्यालय से करीब 21 किलोमीटर दूर साठिया घाटी में बीती रात चलते ट्रक से माल लूटने का प्रयास किए जाने की घटना सामने आई है। चूंकि ट्रक चालक को लूट का अंदेशा हो गया था और उसकी सूझबूझ से लुटेरे अपनी योजना में कामयाब नहीं हो सके। अंत में लुटेरों को अपना वाहन और लूट का माल छोड़कर मौके से भागना पड़ा। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 8969 का चालक सोनू यादव निवासी ग्राम तिगौड़ा जिला सागर, महाराष्ट्र राज्य के नागपुर शहर से दाल की बोरियों को लोडकर उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर जा रहा था। बीती रात जब वह बड़ामलहरा थाना क्षेत्र की साठिया घाटी के समीप पहुंचा, तभी उसे अंदेशा हुआ कि ट्रक के ऊपर कोई चढ़ा हुआ है। सोनू ने चालाकी से चलते हुए ट्रक में ही पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि कुछ युवक ट्रक के ऊपर चढ़े हैं, जो तिरपाल काटकर दाल की बोरियों को नीचे फेक रहे हैं और ट्रक के पीछे-पीछे चल रही एक ओमनी कार में उनके सहयोगी बोरियों को एकत्रित कर रहे हैं। चूंकि ट्रक चालक सोनू का गृहग्राम तिगौड़ा पास में ही था, इसलिए उसने सूझबूझ दिखाते हुए अपने गांव के लोगों को फोन से सूचना दे दी, जिससे कुछ ही समय में गांव के लोग अपने वाहनों से ट्रक के पास पहुंच गए। लुटेरों को जैसे ही पकड़े जाने का संदेह हुआ वे तत्काल अंधेरे का फायदा उठाकर अपने ओमनी वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 2173 और लूटे गए माल को मौके पर छोड़कर भाग निकले। ट्रक चालक सोनू ने बड़ामलहरा पुलिस को घटना की जानकारकी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ओमनी वाहन को जब्त कर बड़ामलहरा थाना में रखवाया और लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।