बमीठा। थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुरवा में शुक्रवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेतों के पास झाड़ी में लोगों को एक नरकंकाल दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरु की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह के वक्त हीरापुरवा के कुछ ग्रामीणों ने उक्त नरकंकाल को देखा, जो कि क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच के बाद बताया गया है कि कंकाल काफी पुराना है, जिसे जंगली जानवरों द्वारा क्षत-विक्षत किए जाने की आशंका है। फिलहाल कंकाल की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित करने के बाद विवेचना शुरु की है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही खजुराहो एसडीओपी और बमीठा थाना प्रभारी को मौके पर भेजा गया था। चूंकि अभी कंकाल की शिनाख्त नहीं हुई है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस टीम सर्वप्रथम कंकाल की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।