छतरपुर न्यायालय परिसर की साफ सफाई करके मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
छतरपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंदर सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला न्यायालय और नगर पालिका सहित आमजन द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा में छतरपुर न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिले में स्वच्छता पखवाड़ा 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक निरंतर चलता रहेगा। जिसके अंतर्गत पूरे न्यायालय प्रांगण की साफ सफाई एवं उचित रख रखाव किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा है 2024 के अंतर्गत हो रहे हैं इस स्वच्छता अभियान में विशेष न्यायाधीश उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय एस.के. श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश अरविंद जैन, जिला न्यायाधीश सचिव अनिल चौधरी, जिला न्यायाधीश विक्रम भार्गव, जिला न्यायाधीश निवेश जायसवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना भारती, न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र रावत, न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद गुर्जर और न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुराग सुमन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद दीक्षित, जिला विधिक सहायता अधिकारी हेमंत कुशवाहा और अन्य अधिवक्तागण एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ताओं ने भी बढ़कर भाग लिया।