राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण की बैठक संपन्न
बक्स्वाहा। राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 2024 की तैयारी हेतु सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकस्वाहा में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया गया। उन्मुखीकरण में कक्षा 3, कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के छात्रों हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के लर्निंग आउटकम्स (सीखने के प्रतिफल) की तैयारी के बारे में संस्था प्रमुखों को संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गयी। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदेश एवं जिला छतरपुर की एनएएस 2017 एवं 2021 के सर्वेक्षण में स्थिति की जानकारी साझा की गई। विद्यालय वार एवं कक्षावार स्विफ्ट चैट बॉट पर बच्चों की सहभागिता की समीक्षा की गई।
जिला शिक्षा केन्द्र से एपीसी सुशील द्विवेदी एवं रामशंकर गुप्ता द्वारा उन्मुखीकरण में संस्था प्रमुखों एवं विषय विशेषज्ञों को एनएएस 2024 की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बकस्वाहा द्वारा किया गया।
उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिला शिक्षा केन्द्र से सहायक प्रोजेक्ट समन्वयक सुशील द्विवेदी एवं रमाशंकर गुप्ता सम्मिलित हुए। जनपद शिक्षा केन्द्र बकस्वाहा से बीआरसीसी चन्द्रविजय बुंदेला, बीएसी राकेश तिवारी, मनोज शर्मा, धीरज खरे, एमआईएस सुधीर विश्वकर्मा उपस्थित रहे।