छतरपुर। मध्य प्रदेश जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई छतरपुर अंतर्गत संचालित विभिन्न समूह जल प्रदाय योजनाओ में आज  विभिन्न ग्राम पंचायतो में ग्रामीणों के बीच स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मैनेजर सीपी कुमारी दिव्या तिवारी ने ग्रामीणों के साथ चर्चा कर जल संरक्षण, ग्रे वाटर मैनेजमेंट, घर के आस पास की साफ सफाई, ग्राम की सफाई, कुड़ाकरकट नाडेप में डालने तथा अपने घरों के आस पास पानी का ठहराव नही करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के बारे में विस्तार से बताते हुए अपने आसपास के पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वच्छता ही सेवा है की शपथ दिलाई गई तथा श्रमदान एव पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच सचिव आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।