ईशानगर। कस्बे के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12वीं की दो दर्जन छात्राओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामरतन बरार ने की, जबकि संचालन शिक्षक कमलेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सभी छात्राओं का विद्यालय के प्रति एवं अध्ययन के दौरान गतिविधि पर मूल्यांकन किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं को उपहार देकर विदा किया। आभार छात्रावास की वार्डन सुमन अहिरवार ने जताया। विदाई समारोह में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य जेपी चौरसिया, शिक्षक प्रमोद कुमार खरे, जेपी अहिरवार, शिवनारायण अहिरवार, शिक्षिका श्रीमती शोभा चौरसिया, तबस्सुम खातून सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्राओं के अभिभावक एवं विद्यालय की अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।