धार्मिक स्थल से घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गाय से टकराकर पलटी

छतरपुर। रविवार की सुबह करीब 6 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ग्राम कदारी के पास करीब एक दर्जन लोगों से भरी तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठी गाय से टकराकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि अन्य लोग घायल हुए हैं। घायल और मृतक भोपाल के रहने वाले बताए गए हैं, जो छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम से वापिस भोपाल जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल के रहने वाले 11 लोग कार क्रमांक एमपी 04 बीसी 2311 से प्रयागराज महाकुंभ गए थे। यहां से वापिस लौटने के बाद उक्त सभी लोग रविवार की सुबह बागेश्वर धाम पहुंचे और दर्शन के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए। बागेश्वर धाम से छतरपुर की ओर आने के दौरान फोरलेन पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कादरी के समीप उक्त कार गाय से टकराकर पलट गई। हादसे में 60 वर्षीय महेश पुत्र नर्मदा प्रसाद पटेल निवासी भौंरी, थाना खजूरी भोपाल की मौत हुई है, जबकि गोवर्धन पुत्र काशीराम पटेल उम्र 43 वर्ष, उसकी 40 वर्षीय पत्नी पूजा पटेल उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी रायसेन के अलावा सलती बाई पत्नी काशीराम उम्र 50 वर्ष, कृपा पुत्र गोवर्धन कुमार, पार्वती पुत्री नर्मदा पटेल उम्र 60 वर्ष, ललिता पत्नी महेश कुमार उम्र 45 वर्ष, सूरज पुत्र नारायण, नर्मदा प्रसाद पुत्र मूलचंद कुमार उम्र 75 वर्ष, हेमंत पुत्र नर्मदा प्रसाद उम्र 20 वर्ष और रंजीत पुत्र मुंशीलाल उम्र 35 वर्ष घायल हुए हैं। छतरपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर मरीजों को सागर और झांसी रेफर किया गया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोग बागेश्वर धाम से भोपाल जा रहे थे। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।
कार की टक्कर से हाथ ठेला संचालक की मौत
इसके साथ ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही रविवार की सुबह करीब 8 बजे पन्ना रोड पर एक रफ्तार कार ने हाथ ठेला को टक्कर मार दी जिससे हाथ ठेला संचालक की मौत हो गई। बताया गया है कि हाथ ठेला संचालक क्षेत्र के धार्मिक स्थल पर दुकान लगाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हाथ ठेला संचालक को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस द्वारा मृत हाथ ठेला संचालक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।