छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो में चल रही अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी के चौथे दिन पद्मश्री शांति देवी, महाराजा महाविद्यालय की स्व. प्रो. श्रीमती मधु श्रीवास्तव के पति दिनेश श्रीवास्तव, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. शुभा तिवारी और प्रो. डॉ. एसके छारी का शॉल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर आयोजक वरुण रावत और ख्याति अग्रवाल के द्वारा सम्मान किया गया। विदित हो हो कि इन दिनों अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी खजुराहो आने वाले देशी-विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। प्रदर्शनी में मौजूद विश्व विख्यात चित्रकारों की कृतियों देखकर लोग इनकी सराहना कर रहे हैं।