गर्मी से बेहाल लोग मुंह पर गमछा बांधकर निकलने को मजबूर
छतरपुर। जिले में गर्मी ने अब अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। खजुराहो मौसम केंद्र के मुताबिक शनिवार की दोपहर में छतरपुर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तथा आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी की आशंका है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।
सोमवार की दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा और तपिश दोनों देखने को मिले। गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं। लोग ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकल रहे हैं और निकलते समय भी गमछा, टोपी या तौलिया से चेहरा ढंकना नहीं भूल रहे। राहगीर पवन अहिरवार ने बताया कि दोपहर में बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। गर्मी इतनी ज्यादा है कि सिर पर धूप सीधे आग की तरह लगती है, कुछ दूरी भी पैदल चलो तो सिर दर्द और चक्कर जैसा महसूस होता है। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है। छतरपुर में गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए आने वाले दिनों में लोगों को और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
शहर में बढ़ी देशी फ्रिज की मांग
गर्मी के मौसम में बाजार में देशी फ्रिज कहे जाने वाले मटके की मांग तेजी से बढ़ गई है। बुंदेलखंड में मशहूर ये मटके न सिर्फ पानी को ठंडा रखते हैं, बल्कि फ्रिज के मुकाबले जल्दी प्यास बुझाने के लिए भी जाने जाते हैं। मटके का पानी पीने के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बाजार में मटकों की बिक्री जोरों पर है और जगह-जगह दुकानें सज गई हैं। आम मटकों के साथ-साथ आधुनिक मटके भी लोकप्रिय हो रहे हैं, जिनमें नल लगे होते हैं। इनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि गर्मी बढ़ते ही खरीदारी में जबरदस्त उछाल आया है।