पुलिस ने जनता के बीच आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

चोरी का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को किया सम्मानित
छतरपुर। बीती शाम पुलिस द्वारा बमीठा थाना क्षेत्र के चंद्रनगर में जनता के बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी दी, जिसमें सतर्कता और अपराध नियंत्रण पर जोर दिया गया। वहीं, पिछले दिनों पुलिस द्वारा किए गए चोरी के सफल खुलासे को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस टीम को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया।
जनसंवाद का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के बीच संवाद स्थापित कर आपसी समझ बढ़ाना था। खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने लोगों को संबोधित करते हुए सतर्क और सजग रहने की सलाह दी, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवाद और सहयोग से न केवल अपराध कम होंगे, बल्कि पुलिस-जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी भी बनेगी। पुलिस ने गांव के बुजुर्गों, युवकों, किशोरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें शिक्षा, अनुशासन पर ध्यान देने, अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने, सकारात्मक सोच अपनाने की अपील की। साथ ही, अवैध हथियार, मादक पदार्थ और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 साझा किया गया। कार्यक्रम में चंद्रनगर में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम का ग्रामीणों ने आभार जताया। इस मौके पर सरपंच राकेश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।