कलेक्टर ने बिजावर एवं बड़ामलहरा क्षेत्र में जल निगम एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को बिजावर एवं बड़ामलहरा क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान, जल जीवन मिशन के कार्यों एवं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। बिजावर क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर श्री जैसवाल ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे तालाबों के जीर्णाेद्धार में पंचायत अनगौर में कुंवरपुरा तालाब एवं तेली तालाब का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने कुंवरपुरा तालाब में लगी हुई लेबर, जीर्णाेद्धार के कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही गांवों में लगे हुए हैंडपंपों एवं नल जल कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। जिसमें जनपद सीईओ को मरम्मत कार्य कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने कपिलधारा के कामों को भी लेते हुए कराए जाने के निर्देश दिए। जिसमें कुएं निर्माण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए।
साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणों से बात कर गेहूं को उपार्जन केंद्रों में बेचने, पानी की समस्या आदि की जानकारी लेते हुए पीएचई को तालाबों के मरम्मत, अतिरिक्त बोर कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही और कुएं सैंक्शन कराने, खेत तालाब के कार्यों को लेने के लिए किसानो को प्रेरित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को पौधरोपण के लिए जगह चिन्हित कर नर्सरी आदि विकसित करने के लिए समूह को देने के लिए कहा।
उपार्जन केंद्र पर तौल कराने पर पाई गई कम
कलेक्टर ने गुलगंज खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपार्जन केंद्र में स्लॉट बुकिंग, किसानों के भुगतान, गेहूं के परिवहन, मजदूरों आदि की जानकारी ली। इस दौरान फटे बारदानों में गेहूं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही केंद्र पर समक्ष में तौल कराई इसमें कम तौल होने पर, क्वालिटी एफएक्यू नहीं होने पर समिति प्रबंधक को नोटिस एवं डीएम नान को वरदानों के अभाव के कारण एवं खरीदी बंद होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नल कनेक्शन की जानकारी लेते हुए बिछी हुई पाइप लाइन से खुदी सीसी रोड के मरम्मत के लिए जल निगम महाप्रबंधक को निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने एसडीएम बिजावर को अनगौर अंतर्गत तालाबों के अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही करते हुए जीर्णाेद्धार के कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद कलेक्टर ने अनगोर पंचायत अंतर्गत तेली तालाब का निरीक्षण किया जिसमें जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त करते हुए तालाब सौंदर्यकरण, साफ सफाई, श्रमदान करने एवं पानी की बोर करने के निर्देश दिए।
भरतौली में निर्माणाधीन टंकी का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री जैसवाल ने गढ़ा पंचायत अंतर्गत भरतौली निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण किया। जिसकी जल क्षमता, हाइट, गांवों को जल के लाभ, निर्माणाधीन स्ट्रक्चर आदि की जानकारी लेते हुए कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए और स्ट्रक्चर को समयसीमा में शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा इसके अलावा बाकी टंकियों के निर्माण की भी जानकारी ली। जिसमें टंकियों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा।
मध्याह्न भोजन में लापरवाही पर समूह को हटाए जाने के निर्देश
कलेक्टर श्री जैसवाल ने भरतौली में आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया जिसमें बच्चों को उपस्थिति देखी साथ ही आंगनवाड़ी में पोषण आहार, खाना, धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले आहार के बारे में जानकारी ली। उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि स्कूल से समूह द्वारा मध्याह्न भोजन का खाना मार्च से नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर ने एसडीएम को समूह को हटाने के निर्देश दिए।
साथ ही दिए जाने वाले पूरक पोषण आहार में बाल एवं महिला को खिलाने की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने वजन रजिस्टर, पोषण ट्रैकर, सैम एवं मैम की जानकारी ली और कम वजन वाले नवजात शिशु को रेफर कराए जाने के लिए कहा। साथ ही कलेक्टर ने मार्च अप्रैल का टीकाकरण रजिस्टर देखा और बच्चों एवं गर्भवती को दिए जाने वाले टीकाकरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में टीकाकरण चार्ट लगाने के भी निर्देश दिए।
सचिव और रोजगार सहायक पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम वार्ता कर भरतौली में जल गंगा संवर्धन के कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजगार सहायक को छतरपुर अटैच करने एवं सचिव पर निलंबन की कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।बिजावर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान दौरान एसडीएम बिजावर विजय द्विवेदी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, जल निगम महाप्रबंधक एलएल तिवारी, डीएसओ सीताराम कोठारे, सीईओ अंजना नागर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।