कलेक्टर ने निर्माणाधीन नवीन तहसील, प्रस्तावित स्टेडियम सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बुधवार को छतरपुर के बरकोहा में प्रस्तावित स्टेडियम एवं सर्किट हाउस की प्रस्तावित भूमि, नवीन तहसील, एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम अखिल राठौर एवं तहसीलदार संदीप तिवारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने बरकौहा में प्रस्तावित स्टेडियम, निर्माणाधीन नवीन तहसील के पास फोरलेन के किनारे की सर्किट हाउस की प्रस्तावित भूमि स्थल का निरीक्षण करते हुए वहां गहरे गड्ढे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम, तहसीलदार को मिट्टी उत्खनन करने वाले पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। साथ ही उसके चारों ओर तार फेंसिंग कराकर खुदे गड्ढों की फिलिंग कराने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् कलेक्टर श्री जैसवाल ने फोरलेन नजदीक निर्मित नवीन तहसील का निरीक्षण किया। जिसमें दीवारों पर क्रैंप होने पर उसे ठेकेदार को तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी मीटिंग हॉल, कोर्ट रूम, स्ट्रांग रूम, तहसीलदार, एसडीएम चौंबर, इलेक्ट्रिकल रूम, एवं रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। जिसमें ठेकेदार को पटवारी मीटिंग हॉल को बगल की दीवार तुड़वाकर बड़ा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बन रहे एसडीएम ऑफिस का निरीक्षण करते हुए सभी के दरवाजे बदलकर अच्छे दरवाजे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने एसडीएम ऑफिस के प्रांगण में गाड़ी की पार्किंग व्यवस्था, पौधरोपण करने, गार्डन निर्मित करने, एंट्री पर अच्छा गेट लगाने, पार्किंग शेड लगाने एवं ऑफिस के बाहर लाइट पोल्स लगाने के निर्देश दिए। साथ कलेक्टर ने तहसील के पास की शेष भूमि में तार फेंसिंग कराने के ठेकेदार को निर्देश दिए।