चंदौरा में होगा विवाह वाटिका और श्मशान घाट का निर्माण, हुआ भूमि पूजन

जल संवर्धन कार्यक्रम का लोकार्पण, ग्रामीण विकास के लिए विशेष योजना की घोषणा
नौगांव। चंदौरा गांव में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विवाह वाटिका और श्मशान घाट निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। साथ ही जल संवर्धन कार्यक्रम का लोकार्पण भी हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई, जिसमें गांव को सुंदर बनाने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया गया।
चंदौरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह भवन राजा और विशिष्ट अतिथि महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह मौजूद रहे। नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी, जनपद सीईओ प्रभास कुमार, इंजीनियर, सरपंच अंजलि आलोक सक्सेना और सचिव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। समारोह की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ हुई और इसका संचालन प्रतीक सक्सेना ने किया। इस दौरान 20 लाख रुपये की लागत से विवाह वाटिका और विधायक निधि से 7 लाख रुपये की लागत से श्मशान घाट निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। साथ ही, 30 मार्च से शुरू हुए और 30 जून तक चले जल संवर्धन कार्यक्रम का लोकार्पण भी किया गया। विधायक कामाख्या प्रताप सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से महाराजपुर विधानसभा के सभी गांवों में विवाह वाटिका बनाई जाएगी। उन्होंने गांव को सुंदर बनाने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने और ग्रामीणों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बात कही। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अलावा विधायक निधि से भी असमर्थ लोगों के इलाज की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर शिकारपुर गांव में सड़क निर्माण के लिए जल्द काम शुरू करने का आश्वासन भी दिया गया।