झमाझम बारिश के बाद जटाशंकर धाम में दिखा मनमोहक नजारा

शहर में बनी जलभराव की स्थिति, जगह-जगह भरा पानी
छतरपुर। जिले में सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली। हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण किसान बुवाई नहीं कर पा रहे हैं जो कि उनके लिए परेशानी का कारण भी है। वहीं बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, बुंदेलखंड का केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में बारिश ने प्राकृतिक सौंदर्य को और निखार दिया।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर सुबह से हुई लगातार बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। स्थानीय निवासी प्रशांत सिंह भदौरिया के अनुसार, बारिश से आम जनता को भारी राहत मिल रही है। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 और क्रमांक 2 सहित अटल सभागार के आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई। जिले के बिजावर तहसील में स्थित जटाशंकर धाम में बारिश के बाद का नजारा मनमोहक हो गया है। यहाँ पहाड़ों से बहता पानी झरनों के रूप में भगवान शिव की प्रतिमा के पास से गुजरता दिखा, जो एक अनूठा और रमणीय दृश्य था। गौरतलब है कि प्रकृति से घिरा यह धाम श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है, और बारिश ने इसकी सुंदरता को और बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि इस तरह के दृश्य जटाशंकर धाम की आध्यात्मिक और प्राकृतिक महत्ता को उजागर करते हैं।
चलती हुई कार पर गिरा विशाल वृद्ध, बाल-बाल बचा परिवार
नोट: इस समाचार के साथ फोटो क्रमांक 05 लगाएं।
सोमवार को सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर मातगुवां के पास एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब तेज हवाओं के कारण एक विशाल पेड़ चलती कार के बोनट पर आ गिरा। गनीमत रही कि कार में सवार पूरा परिवार सुरक्षित बच गया और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे लंबा जाम लग गया। बताया गया है कि तेज हवाओं के कारण विशाल वृक्ष उखड़कर गिरा गया था। गनीमत रही कि वृद्ध, कार के बोनट पर गिरा जिससे सिर्फ वाहन को नुकसान हुआ, परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे। घटना के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया।