खाद्य मंत्री के आदेश पर फिलिंग स्टेशनों पर पहुंचे अधिकारी
छतरपुर। पिछले दिनों रतलाम में मुख्यमंत्री के काफिले की गाडिय़ों में डीजल में पानी मिलने की घटना के बाद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल पंपों की जांच का आदेश दिया है। उक्त आदेश का पालन करते हुए सोमवार को जिला प्रशासन ने ईंधन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए।
जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे ने बताया कि रतलाम के डोसीगांव में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 'शक्ति फ्यूल पॉइंटÓ पर डीजल में पानी की मिलावट के मामले के बाद पूरे प्रदेश में जांच अभियान शुरू किया गया है। छतरपुर में बस स्टैंड के न्यू सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप की जांच की गई, जहां पेट्रोल और डीजल के नमूने लिए गए। अन्य पेट्रोल पंपों पर भी यह जांच प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि टीम ने शहर के बस स्टैंड पर स्थित न्यू सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप सहित अन्य पेट्रोल पंपों की जांच की ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और गुणवत्तायुक्त ईंधन उपलब्ध हो। श्री कोठारे ने कहा कि यह अभियान बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान टैंकों में पानी के रिसाव की आशंका बढ़ जाती है। जांच में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।