इटावा घटना के विरोध में प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
छतरपुर। सोमवार को अखिल भारतीय युवा यादव महासभा, ओबीसी महासभा और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बारिश के बीच सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के इटावा में हुई घटना पर आक्रोश जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
अखिल भारतीय युवा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष हृदेश यादव ने बताया कि आज का प्रदर्शन उत्तरप्रदेश के इटावा जिले में 22 जून 2025 को यादव समुदाय के लोगों के साथ हुई कथित अमानवीय मारपीट तथा अपमानजनक वीडियो वायरल होने के विरोध में किया गया है। संगठनों ने इस घटना को सामाजिक एकता पर हमला बताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस नीति की मांग की है।  
यादव समाज की ओर से रिषिराज यादव ने कहा कि यादव समाज के कथा वाचकों के मारपीट करने के बाद उनकी चोटी काटी गई और उन पर मूत्र का छिड़काव किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में उल्टा पीडि़तों पर ही मामला दर्ज किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि सरकार गुंडों को संरक्षण दे रही है। वहीं पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा कि समाज में अत्याचार और अन्याय लगातार बढ़ रहा है। यह घटना सामाजिक न्याय के खिलाफ है और शीघ्र कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन के साथ यादव महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर यादव महासभा के दीपांशु यादव, गगन यादव, पुष्पेंद्र यादव, डालचंद यादव, हरनारायण यादव, सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।