अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 170 लीटर शराब और 4 वाहन जब्त

बिजावर, बाजना और बक्सवाहा थानों की कार्रवाई में 5 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख की संपत्ति जब्त
छतरपुर। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ कड़ा अभियान चलाते हुए बिजावर, बाजना और बक्सवाहा थाना क्षेत्रों में 170 लीटर अवैध शराब, चार वाहनों सहित कुल 9 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की। इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए।
बिजावर पुलिस ने बछरगांय रोड, नारायणपुरा तिगड्डे के पास अस्थाई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली, जिसमें 63 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी सिविल तिवारी, पिता राममिलन तिवारी, निवासी मोहनगंज, बिजावर को गिरफ्तार किया गया। शराब और तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं बाजना थाना पुलिस ने एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को चेकिंग पॉइंट पर रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक भागने का प्रयास करने लगा। ग्राम हतना के पास खड़ी कार से 72 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। कार जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया, और फरार आरोपी की तलाश जारी है। इसी तरह बक्सवाहा थाना पुलिस ने बम्होरी गांव में दो मोटरसाइकिलों पर अवैध शराब तस्करी कर रहे आशु राय, पिता रमेश राय, निवासी सड़वा (हाल बम्होरी) और अर्जुन बंसल, पिता रतन बंसल, निवासी बम्होरी से 26 लीटर शराब और मोटरसाइकिल जब्त की गई। इसके अलावा, लाल घाटी के पास कृष्ण पाल सिंह ठाकुर, पिता प्रतिपाल सिंह, निवासी उड़वा, जिला पन्ना और रविंद्र राय, पिता रामदीन, निवासी बिलगांव, थाना बिजावर से 9 लीटर शराब और मोटरसाइकिल बरामद की गई। चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश करने के लिए पाबंद किया गया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत छतरपुर पुलिस ने हाल के महीनों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 75 प्रकरण और आबकारी अधिनियम के तहत 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किए हैं। इस दौरान 52 क्विंटल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किलोग्राम गांजा, 500 से अधिक नशीली सिरप की शीशियां, 200 से अधिक नशीली टैबलेट और इंजेक्शन, तथा 15,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई है। यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों और नशाखोरी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और कठोर रुख को दर्शाती है।