कलेक्टर ने दूरस्थ क्षेत्र बक्सवाहा के विभिन्न ग्रामों का किया दौरा
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र एवं आकांक्षी ब्लॉक बक्सवाहा एवं बड़ामलहरा एवं छतरपुर के विभिन्न ग्रामों का औचक निरीक्षण कर शासन की योजनाओं एवं सुविधाओं के मिल रहे लाभ की जमीनी हकीकत जानने ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने ग्राम रमपुरा, मातगुवां एवं परा में फ्रूट फॉरेस्ट के लिए चिन्हित जमीन का निरीक्षण किया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र केवलाई का निरीक्षण कर मुख्य मार्ग से केंद्र तक सुव्यवस्थित पाथ बनाने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने गांव के कुछ परिवार के सदस्यों से चर्चा कर हर घर नल से जल योजना के तहत प्राप्त हो रहे पानी की जानकारी ली। साथ ही बिजली की सतत रूप से सुलभता के बारे में पूछा। ग्रामीणों द्वारा समय से पर्याप्त पेयजल प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की रोड में डाली गई पाइप लाइन के बाद सड़क का रेनोगेशन ठीक से करें। कलेक्टर श्री जी.आर. ने बकरी पालन के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। साथ ही उप संचालक पशुपालन विभाग को बकरी पालन योजना का हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
गांव की बेटी ने वकील बनने की इच्छा जताई
कलेक्टर संदीप जी.आर. के औचक निरीक्षण के दौरान बक्सवाहा के ग्राम बीरमपुरा की बेटी ने वकील बनने की इच्छा जताई। साथ ही कलेक्टर के पूछने पर बताया की गांव में प्रतिदिन समय नल में पानी आता है। गांव की बेटी ने बताया की पहले दूर कुंआ से पानी लाते थे। जल जीवन मिशन योजना में हर घर नल से जल मिलने पर ग्राम के घर घर पानी पहुंच रहा।