जिला स्तरीय जनसुनवाई में 106 आवेदनों पर हुई सुनवाई

छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों से प्राप्त आवेदनों की अधिकारियों द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह सहित एसडीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में प्राप्त 106 शिकायती आवेदनों का परीक्षण करते हुये संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही दिव्यांगों के शिकायती आवेदनों की सुनवाई अलग से की गई। जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुए।