छतरपुर। सरानी दरवाजा बाहर स्थित सिद्धपीठ माँ महालक्ष्मी मंदिर में गुरुवार को लगे नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 110 मरीजों की आंखों की जांच कर 16 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने पर उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए चित्रकूट भिजवाया गया।
 नगर अग्रवाल समाज एवं अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा मदन अग्रवाल चरखारी वालों के सहयोग से उनकी माताजी सुशीला देवी एवं पिताजी राधे लाल अग्रवाल की स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा 110 मरीजों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कर नि:शुल्क दवा एवं चश्मा प्रदान किया गया।  जांच में 16 मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद चिन्हित होने पर उन्हें लेंस प्रत्यारोपण के लिए निजी वाहन से नि:शुल्क चित्रकूट रवाना कर दिया गया। शिविर में मरीजों को खिचड़ी व भोजन प्रसाद वितरित किया गया।
शिविर में अग्रवाल समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष शिवम शानू, मदन लाल, अनिल, बृजेश, राजकुमार, हरि प्रकाश अग्रवाल (चरखारी वाले), अनिल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सौरव अग्रवाल सनी, अभिषेक अग्रवाल गोलू आदि ने उपस्थित रहकर मरीजों का सहयोग किया।