हरपालपुर पहुंची 2753 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक
हरपालपुर। छतरपुर जिले में डीएपी खाद की किल्लत के बीच खाद माफिया इस फायदा उठाकर जिले में बड़े पैमाने का नकली खाद का कारोबार करने में लगे है। जिसका बीते रोज जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। इसका खुलासा किया गया। किसानों के बीच डीएपी खाद की कमी की एक बड़ी राहत खबर आई। सोमवार की दोपहर 3 बजे हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर आईपीएल कंपनी की डीएपी खाद की रैंक आई। जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल के लगातार प्रयास के चलते हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर 2753.200 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंचा, जिसे जिले भर की सोसायटियों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है।
जैसे ही रैंक प्वाइंट पर मालगाड़ी आई वैसे ही परिवहन ठेकेदार सुशील अग्रवाल द्वारा राजस्व कृषि विभाग की निगरानी में ट्रकों में लोड करा कर मार्कफेड गोदामों के लिए रवाना होना शुरू हो गया है। नौगॉव प्रभारी एसडीएम आईएएस सहायक कलेक्टर काजोल सिंह ने राजस्व अमले कृषि विभाग के अधिकारी सुरजभान पटेल रैंक पॉइंट पर पहुँच कर डीएपी खाद परिवहन की जानकारी ली। नौगॉव प्रभारी एसडीएम काजोल सिंह ने रैंक परिवहन की बारीकी से जानकारी ली।
कृषि अधिकारी सूरजभान पटेल ने बताया कि आईपीएल डीएपी रैंक के तुरंत बाद इफ्को डीएपी की रैंक आनी हैं जिसके जिले में किसानों को डिमांड के अन