छतरपुर। सटई थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सिलावट तिराहा पर एक लग्जरी कार को जांच के लिए रोका तो उसमें कुल 81 लीटर अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने वाहन में सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए शराब और वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की है। जबकि एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक यादव ने बताया कि पकड़ी गई शराब और वाहन के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सिलावट तिराहे पर चैकिंग लगाई गई थी। चैकिंग के दौरान छतरपुर की ओर से आई स्लेटी रंग की स्कार्पियो कार को रोका गया जिसमें चार युवक सवार थे। कार को रोककर जांच की गई पीछे के हिस्से में कागज के 9 कागज की पेटियां रखी मिलीं। 5 पेटियों में सफेद रंग की देशी मदिरा और 4 पेटियों में लाल रंग की देशी मदिरा के क्वार्टर भरे हुए थे। सभी पेटियों में कुल 81 लीटर शराब मिली जिसकी अनुमानित कीमत 37 हजार 500 रुपए हैं। जब्त शराब से संबंधित दस्तावेज युवकों के पास नहीं थे, जिसके बाद कार और उक्त शराब को जब्त किया गया। साथ ही कार में सवार 4 में से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाक मौके से भाग निकला। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अमित पुत्र रामा जाटव उम्र 27 वर्ष, दयाशंकर पुत्र नाथूराम जाटव उम्र 29 वर्ष और प्रकाश पुत्र मुन्ना आदिवासी उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी सटई बताए हैं। जो युवक फरार है उसका नाम अस्सू उर्फ आशाराम पटेल बताया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।  चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना सटई में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक तिलक सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जीत सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सुहेल हाशमी, आरक्षक वीरपाल, पकंज निरंजन, अरविन्द रावत की मुख्य भूमिका रही।
छतरपुर में पकड़ी गई 56 लीटर अवैध शराब
वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय के ओरछा रोड थाना क्षेत्र में भी 56 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है। ओरछा रोड थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शहर के पठापुर रोड पर रहने वाला राहुल पुत्र हीरालाल कुशवाहा उम्र 22 वर्ष अपने ई-रिक्शा से उक्त शराब नौगांव की ओर ले जा रहा था। जैसे ही मुखबिर से इसकी सूचना मिली वैसे ही पुलिस टीम ने ग्राम देवपुर के पास स्थित प्रियव्रत चतुर्वेदी पेट्रोल पंप के आगे निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास उसे पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार प्रजापति, प्रधान आरक्षक महेंद्र यादव, तरुण विश्वकर्मा, हितेंद्र दुबे, अशोक पटेल, आरक्षक भगवानदास अहिरवार, गुलाब खान, संजीव साहू, सत्यम मिश्रा, बृजलाल कुशवाहा और अरविंद यादव की अहम भूमिका रही।