30 हजार का इनामी अपराधी शिवेन्द्र सिंह गिरफ्तार
छतरपुर। मार्च 2024 में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई बसपा नेता महेन्द्र गुप्ता की हत्या के मामले में अब तक मुख्य आरोपी सहित करीब एक दर्जन सह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और गिरफ्तारी का क्रम अब भी जारी है। मंगलवार को पुलिस ने इसी हत्याकांड के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक बाल्मीक चौबे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हत्या के सहआरोपी शिवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सींगौन को ईशानगर कस्बे से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान शिवेन्द्र सिंह के पास 315 बोर का देशी कट्टा भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। शिवेन्द्र सिंह के विरुद्ध बलवा और हत्या संबंधी दो अपराध पहले से दर्ज पंजीबद्ध हैं और उसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उल्लेखनीय है कि 4 मार्च 2024 को शहर के सागर रोड पर गजराज पैलेस के सामने सुनियोजित ढंग से गोली मारकर हत्या की गई थी। प्रकरण के मुख्य आरोपी रानू राजा, उसके पिता प्रतिपाल सिंह, चाचा गोविंद सिंह, चचेरे भाई शानू राजा, आकाश सक्सेना, डीलिंग करवाने वाले मीडिएटर विकास पचौरी और राजपाल सिंह चौहान सहित एक महिला आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। प्रकरण के कुछ आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश लगातार जारी है।