संस्था के डायरेक्टर ने किया छात्र-छात्राओं को प्रेरित, 34 लोगों ने किया रक्तदान
छतरपुर। फार्मेसी कॉलेज में जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संस्था के डायरेक्टर की प्रेरणा से 34 लोगों ने रक्तदान किया। डायरेक्टर ने न केवल युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया बल्कि उन्होंने स्वयं रक्तदान कर यह संदेश दिया की खून का रिश्ता बनने से कितना आनंद मिलता है जो रक्तदान किया गया है वह किसी को जीवन दान देगा इसमें कहीं भी शक की गुंजाइश नहीं है।
जानकारी के मुताबिक शहर के नारायणपुरा रोड स्थित दक्ष इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल साइंस एवं दक्ष फार्मेसी कॉलेज के प्राध्यापकों, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने जिला चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दक्ष ग्रुप के डायरेक्टर अजय लाल ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान की उपयोगिता समझाई। उन्होंने कहा कि हमारे भीतर बहने वाला रक्त किसी को जीवन दे सकता है। डायरेक्टर श्री लाल के अलावा प्रो. प्रशांत गुप्ता, शुभम चौरसिया, मीडिया प्रभारी प्रोफे. शशांक चौरसिया, प्रोफे. मुस्कान गुप्ता ने रक्तदान कर इस शिविर की शुरुआत की। देखते ही देखते संस्थान में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान करना शुरू कर दिया। कुल 34 यूनिट रक्त इक_ा किया गया है जो जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में जमा होगा और जरूरतमंदों को यह रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की डॉ. श्वेता गर्ग ने रक्तदान को लेकर जो भ्रांतियां थी उनका निराकरण किया। प्राचार्य विजय निगम ने सभी को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।