छतरपुर। हनुमान टौरिया मंदिर पर रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि आयोजन समिति द्वारा हर माह नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है और यह शिविर चौदहवें वर्ष का पांचवा शिविर था जो कि स्वर्गीय सूर्य प्रताप सिंह बुंदेला (चीनी राजा) की स्मृति तथा दर्शना महिला कल्याण समिति के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
शिविर की शुरुआत दर्शना महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष रत्ना राजे बुंदेला और सचिव प्रभा वैद्य ने की। समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से आई 10 लोगों की टीम के साथ डॉक्टर अरविन्द मिश्रा एवं डॉक्टर प्रदीप मिश्रा के द्वारा 350 नेत्र रोगियों  का परीक्षण किया गया और उन्हें दवा एवं चश्मा वितरित किए गए। वहीं 45 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित कर चित्रकूट भेजा गया। शिविर की खास बात यह रही कि शिविर का सहयोग कर रही  दर्शना महिला कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने खुद मरीजों के पंजीयन किये तथा दूर-दराज से आए मरीजों को भोजन कराया। हनुमान टौरिया सेवा समिति ने सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस अवसर पर जय बुंदेला, एमएल विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, उमाशंकर रिछारिया, नरेन्द्र सिंह चंदेल, लखन विश्वकर्मा, मनीषा गुप्ता, सविता लखेरा, गगन कुमार सेन, ब्रज कुसमया, दीपा वैद्य, निरंजन यादव, सोनल मिश्रा, अनन्या मिश्रा, श्वेता गोस्वामी, कपिला नगायच, हरि अग्रवाल, रज्जू खरे, संतोष नामदेव, प्रद्युम्न गुप्ता, लखन सोनी, अरविंद खरे, नारायण मिश्रा, प्रिंस गुप्ता, मयंक नामदेव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।